BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), पटना सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (AAO) 2021 के पद के लिए फॉर्म जारी किया गया था, जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे और प्री परीक्षा में पास हैं उन सभी उम्मीदवारों की मेंस परीक्षा नोटिस आयोग द्वारा जारी कर दी गई है, BPSC Assistant Audit Officer की परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवार अपनी चरण II परीक्षा तिथि नोटिस को नीचे दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 की परीक्षा 06 से 22 अगस्त 2022 तक होगी, जो उम्मीदवार BPSC Assistant Audit Officer फॉर्म को भरें हैं वे अपनी तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेेेदन की शुरुआत
17/04/2021
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़
29/06/2021
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि
29/06/2021
परीक्षा तिथि
20/08/2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
अघोषित
रिजल्ट जारी होने की तिथि
अघोषित
आवेदन फीस
जनरल / OBC/ EWS
600/- रुपये
SC/ST/PH
150/- रुपये
महिला (बिहार निवासी)
150/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
आयु सीमा – 01/08/2021
पुरूष आयु
18-37 वर्ष
महिला आयु
18-40 वर्ष
नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
भर्ती का विवरण
कुल पदों की संख्या :138
पद का नाम
कुल पद
योग्यता
अस्सिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO)
138
◆निम्नलिखित विषय वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी और गणित में से एक के साथ स्नातक की डिग्री या MBA (फाइनेंस) / CA/ ICWA. ◆अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढें।
वर्गानुसार भर्ती विवरण –
General
EWS
OBC
OBC (महिला)
EBC
SC
ST
कुल
54
14
17
04
25
22
02
138
BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 ऐसे डाउनलोड करें
यदि आप BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
1.
परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए नोटिस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
2.
इसके अलावा अगर आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी आप BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।
3.
इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
4.
आधिकारिक वेबसाइट के नोटिस अनुभाग में आप BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 देखें और उसपर क्लिक कर दें।
5.
इसके बाद परीक्षा नोटिस पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।