BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022

BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), पटना सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (AAO) 2021 के पद के लिए फॉर्म जारी किया गया था, जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे और प्री परीक्षा में पास हैं उन सभी उम्मीदवारों की मेंस परीक्षा नोटिस आयोग द्वारा जारी कर दी गई है, BPSC Assistant Audit Officer की परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवार अपनी चरण II परीक्षा तिथि नोटिस को नीचे दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 की परीक्षा 06 से 22 अगस्त 2022 तक होगी, जो उम्मीदवार BPSC Assistant Audit Officer फॉर्म को भरें हैं वे अपनी तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत17/04/2021
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़29/06/2021
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि29/06/2021
परीक्षा तिथि20/08/2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिअघोषित
रिजल्ट जारी होने की तिथिअघोषित

आवेदन फीस

जनरल / OBC/ EWS600/- रुपये
SC/ST/PH150/- रुपये
महिला (बिहार निवासी)150/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/08/2021

पुरूष आयु18-37 वर्ष
महिला आयु18-40 वर्ष
नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.

भर्ती का विवरण

कुल पदों की संख्या : 138
पद का नामकुल पदयोग्यता
अस्सिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO)138◆निम्नलिखित विषय वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी और गणित में से एक के साथ स्नातक की डिग्री या MBA (फाइनेंस) / CA/ ICWA.
◆अधिक जानकारी के लिये अधिसूचना पढें।

वर्गानुसार भर्ती विवरण –

GeneralEWSOBCOBC (महिला)EBCSCSTकुल
54141704252202138

BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

1.परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए नोटिस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
2.इसके अलावा अगर आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी आप BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।
3.इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
4.आधिकारिक वेबसाइट के नोटिस अनुभाग में आप BPSC Assistant Audit Officer Exam Date 2022 देखें और उसपर क्लिक कर दें।
5.इसके बाद परीक्षा नोटिस पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा नोटिस डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Reply

admin

Writer & Blogger

Sarkari Result is a page on Sarkari Result Website, that provides information on all types of government jobs in India.

© 2024 Created with ❤️ By Mohd Saif