MPPSC Pre 2021 Score Card

MPPSC prelims scorecard 2021 released; Here’s how to check

MPPSC PCS prelims scorecard 2021 released at mppsc.mp.gov.in

MPPSC Pre 2021 Score Card : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने मध्यप्रदेश स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए MPPSC Pre Online from जारी किया गया था और जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए आयोग द्वारा उन सभी उम्मीदवारों का MPPSC Pre 2021 Score Card भी जारी कर दिया गया है, परीक्षा में भाग लिए उम्मीदवार अपना MPPSC Pre 2021 Score Card नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

MPPSC Pre की परीक्षा 29/05/2022 को आयोजित की गई थी और आज 08 अगस्त 2022 को इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे। रिजल्ट के साथ उम्मीदवार चाहें तो MPPSC Pre 2021 Cut Off भी प्राप्त कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2022 – संक्षिप्त विवरण

  • परीक्षा का नाम : मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2022
  • परीक्षा बोर्ड का नाम : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी)
  • पद का नाम : डिप्टी डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट, तहसीलदार, टैक्स ऑफिसर तथा अन्य।
  • पदों की संख्या : 283 पद
  • आवेदन की प्रक्रिया : ऑनलाइन
  • विज्ञापन संख्या : 10/2021

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आगे बढ़ने से पूर्व उम्मीदवार नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों पर एक नजर डाल लें –

  • आवेेेदन की शुरुआत : 10 जनवरी 2022
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 11 मई 2022
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 11 मई 2022
  • फॉर्म सुधार तिथि : 13 मई 2022
  • परीक्षा तिथि : जून 2022
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 10/06/2022
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि : 08/08/2022

आवेदन फीस

आवेदन फीस की सूचना निम्नलिखित है –

  • जनरल/अन्य प्रदेश : 500/- रुपये
  • मध्यप्रदेश आरक्षित श्रेणी : 250/- रुपये
  • पोर्टल चार्ज : 40/- रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड : शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है।

आयु सीमा – 01/01/2022

इस भर्ती के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आयुसीमा के मानदंडों का पालन करना होगा –

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 33 वर्ष (यूनिफॉर्म पदों के लिए)
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष (अन्य सभी पदों के लिए)

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

MPPSC SSE Pre 2022 – भर्ती का विवरण

पद का नामकुल पदपद का नामकुल पद
डिप्टी डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट27पुलिस उपाधीक्षक जी.डी15
कामर्शियल टैक्स ऑफिसर02डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार01
असिस्टेंट डायरेक्टर20असिस्टेंट कमिश्नर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार06
लेबर ऑफिसर02चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर02
चीफ एग्जेक्युटिव ऑफिसर (जनपद पंचायत)13डेवलपमेंट ब्लॉक ऑफिसर14
नायब तहसीलदार43असिस्टेंट लेबर ऑफिसर02
चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर (ग्रुप सी)05कामर्शियल टैक्स ऑफिसर20
सब रजिस्ट्रार06को-आपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर18
सबऑर्डिनेट एकाउंट सर्विस87कुल पद283

योग्यता

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने जा रही राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिसूचना पढ़ें।

MPPSC Pre Exam 2022 – परीक्षा केंद्र

इंदौर, उज्जैन, उमरिया, कटनी, खंडवा, खरगाँव, ग्वालियर, गुना, छतरपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, झाबुआ, टीकमगढ़, दतिया, दमोह, देवास, धार, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, बड़वानी, बालाघाट, बतुल, भिंड, भोपाल, मंडला, मंदसौर, मुरैना, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, रीवा, विदिशा, शहडोल, साजापुर, शिवपुरी, सियोपुर, सतना, सागर, सिवनी, सीधी, सहोर, हरदा, होशंगाबाद, अशोक नगर, बुरहानपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, अलीराजपुर, सिंगरौली , आगर मालवा और निवाड़ी।

चयन-प्रकिया

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा परीक्षा के तहत प्रदेश में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। चयन – प्रकिया के प्रथम चरण में आयोग के द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाती है, प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है तथा इसको उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आयोग के द्वारा बुलाया जाता है।

आयोग के द्वारा मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में अभ्यर्थी के द्वारा हासिल अंक के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

MPPSC Pre 2021 Score Card ऐसे डाउनलोड करें

1.MPPSC Pre 2021 Score Card का रिजल्ट 08/08/2022 को जारी किया गया है।
2.MPPSC Pre 2021 Score Card डाउनलोड उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके कर सकते हैं –
3.रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
4.रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
5.इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
6.इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर MPPSC Pre 2021 Score Card से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।
7.अगर आप इस भर्ती में चयनित हुए हैं तो आपका नाम और रोल नंबर इस पीडीएफ में प्रदर्शित होगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. How can I check my MPPSC 2021 score card?

Ans. Candidates can download the scorecard from the official website – mppsc.mp.gov.in

Q2. How to check & download MPPSC Score Card 2021 Online?

Ans. Visit the MP Public Service Commission Official Site, www.mppsc.nic.in.
Click on the “Result” section on the homepage
Find the link for MPPSC Pre Result 2021 and click it.
Enter Registration Number and DOB of the candidate.
Submit it.

Q3. How to download MPPSC OMR sheet?

Ans. Candidates can download the scorecard and OMR sheet through the official website – www.mppsc.mp.gov.in – till November 8, 2022 free of cost and as per the advertisement by paying the prescribed fee of Rs 50/- the candidates can download their own OMR sheets for both the papers.

Leave a Reply

admin

Writer & Blogger

Sarkari Result is a page on Sarkari Result Website, that provides information on all types of government jobs in India.

© 2024 Created with ❤️ By Mohd Saif