NTA JEEMAIN Phase II Result 2022

NTA JEEMAIN Phase II Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी तथा अन्य कोर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEEMAIN 2022 के लिए NTA JEEMAIN online from जारी किया गया था, जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें है और NTA JEEMAIN Phase II exam पास है उन सभी उम्मीदवारों NTA JEEMAIN Phase II Result 2022 जारी कर दिया गया है।

NTA JEEMAIN Phase II की परीक्षा 25 जुलाई 2022 आयोजित की गई थी और आज 07 अगस्त 2022 को इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे। रिजल्ट के साथ उम्मीदवार चाहें तो NTA JEEMAIN Phase II Cut Off भी प्राप्त कर सकते हैं।

एनटीए जेईई मेंन ऑनलाइन फॉर्म 2022 – संक्षिप्त विवरण

  • फॉर्म का नाम: एनटीए जेईई मेंन ऑनलाइन फॉर्म 2022
  • फॉर्म बोर्ड का नाम: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
  • आवेदन की प्रक्रिया: ऑनलाइन
  • आधिकारिक वेबसाइट: https://jeemain.nta.nic.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेेेदन की शुरुआत: 01 मार्च 2022
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़: 31 मार्च 2022 शाम 5 बजे तक।
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि: 31 मार्च 2022
  • परीक्षा तिथि: जून 2022
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 21/06/2022
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि: अगस्त 2022
  • मेंस एडमिट कार्ड जारी तिथि: 21/07/2022
  • मेंस रिजल्ट जारी होने की तिथि : 07/08/2022

आवेदन फीस

आवेदन फीस की सूचना निम्नलिखित है –

पेपर-I

  • जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस (पुरूष): 650/- रुपये
  • एससी/एसटी (पुरुष): 325/- रुपये
  • जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस (महिला): 650/- रुपये
  • एससी/एसटी (महिला): 325/- रुपये

पेपर-I और पेपर-II

  • जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस (पुरूष): 1300/- रुपये
  • एससी/एसटी (पुरुष): 650/- रुपये
  • जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस (महिला): 650/- रुपये
  • एससी/एसटी (महिला): 650/- रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड : शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है।

JEE Main 2022 Application Form – योग्यता

इस परीक्षा के तहत BE / B.Tech / B.Arch. तथा अन्य कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन तथा गणित से कक्षा 12वीं में अपीयरिंग या उत्तीर्ण होना चाहिए।

NTA JEEMAIN Phase II Result 2022 ऐसे डाउनलोड करें

1.NTA JEEMAIN Phase II Result 2022 का रिजल्ट 07/08/2022 को जारी किया गया है।
2.NTA JEEMAIN Phase II Result 2022 डाउनलोड उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके कर सकते हैं –
3.रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
4.रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
5.इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
6.इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NTA JEEMAIN Phase II Result 2022 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।
7.अगर आप इस भर्ती में चयनित हुए हैं तो आपका नाम और रोल नंबर इस पीडीएफ में प्रदर्शित होगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

Leave a Reply

admin

Writer & Blogger

Sarkari Result is a page on Sarkari Result Website, that provides information on all types of government jobs in India.

© 2024 Created with ❤️ By Mohd Saif